Last Updated:
इटली के उत्तर-पश्चिमी इलाके मोंताल्टो दी कास्त्रो के समुद्र तट पर एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. वह समुद्र तट पर खुदाई कर एक सुरंग बना रहा था, जो अचानक उसके ऊपर ढह गई और वह बालू में दब गया.

बच्चा खिलवाड़ में सुरंग बना रहा था, उसी में दब गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
इटली के उत्तर-पश्चिमी इलाके मोंताल्टो दी कास्त्रो के समुद्र तट पर एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. वह समुद्र तट पर खुदाई कर एक सुरंग बना रहा था, जो अचानक उसके ऊपर ढह गई और वह बालू में दब गया. इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस किशोर की पहचान रिकार्डो बी. के रूप में हुई है, जो उस समय अपने तीन और आठ वर्ष के छोटे भाई-बहनों के साथ समुद्र किनारे गया था. बताया जा रहा है कि उनके पिता समुद्र तट पर झपकी ले रहे थे, उसी दौरान रिकार्डो ने खेलते हुए बालू में सुरंग बनाना शुरू किया.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, रिकार्डो ने ऐसी सुरंग बनाई थी जिसमें वह एक ओर से प्रवेश कर दूसरी ओर से निकलने की योजना बना रहा था लेकिन जैसे ही वह सुरंग के मध्य हिस्से में पहुंचा, पूरी सुरंग ढह गई और वह बालू में दब गया. एक तैराक, जो घटनास्थल पर मौजूद था, ने स्थानीय मीडिया को बताया- “वह एक सुरंग बना रहा था, जिसमें वह एक ओर से घुसकर दूसरी ओर से निकलना चाहता था लेकिन जब वह बीच में पहुंचा, तभी पूरा ढांचा ढह गया.” उन्होंने आगे बताया- “ढहने के बाद वह पूरी तरह बालू में दब गया. वहां कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, यहां तक कि कोई चीख-पुकार भी सुनाई नहीं दी. यह सब कुछ पलभर में हो गया.”
मेयर ने जताया दुख
जैसे ही परिवार को रिकार्डो के गायब होने की जानकारी मिली, खोजबीन शुरू कर दी गई. पुलिस, एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस को तुरंत बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रिकार्डो का शव बालू से निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय मेयर इमैनुएला सोच्चियारेल्ली ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा- “यह एक ऐसी त्रासदी है जिसने पूरे शहर को हिला दिया है. यह सोचना भी असंभव है कि एक युवक इस तरह की मौत का शिकार हो सकता है. पूरे नगर की ओर से मैं परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.” इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और पूरे समुदाय ने पीड़ित परिवार के साथ “मौन शोक” में भाग लिया. विशेषज्ञों का कहना है कि बालू में सुरंग बनाना जितना मज़ेदार लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. बालू भारी होता है और जब वह किसी पर गिरता है तो उसमें हवा का प्रवाह रुक जाता है, जिससे दम घुटने की आशंका बढ़ जाती है.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-11 19:05:10