पिछले साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों की बात की जाए तो वो स्त्री 2 थी. इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी थी. इस फिल्म का एक गाना बहुत बड़ा हिट हुआ था, जिसके बोल थे काटी रात मैंने खेतों में, तू आई नहीं. इस गाने को पवन सिंह ने गाया था. लेकिन बच्चों को भी ये गाना खूब पसंद आया. अब एक मासूम बच्ची के डांस का वीडियो इसी गाने पर वायरल हो रहा है. बच्ची अभी ढंग से चल भी नहीं पा रही है, लेकिन वो गाने के स्टेप्स को खूब मजे से कॉपी कर रही है.
Video: …काटी रात मैंने खेतों में, तू आई नहीं, पवन सिंह के गाने पर मासूम बच्ची का डांस देखा क्या?
Author: Niranjan Dubey Source Link :https://hindi.news18.com/videos/ajab-gajab/innocent-girl-dance-on-pawan-singh-song-tu-aayi-nai-from-movie-stree-2-goes-viral-watch-video-9376188.html
Publish Date: 2025-07-08 11:05:09