ऐसी कैसी यूनिवर्सिटी…एक क्लास में सही प्रश्न पत्र दूसरे में हो गया लोचा, ठनक गया स्टूडेंट्स का माथा, फिर…

Last Updated:

Ajab Gajab University: MP वाकई अजब है गजब है, यहां कई ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, ऐसा ही कुछ हुआ इस बार रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में.

हाइलाइट्स

  • रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने दो अलग प्रश्न पत्र बांटे.
  • स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया.
  • गलत प्रश्न पत्र से स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में.
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां स्टूडेंट्स को एक ही एग्जाम के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र यूनिवर्सिटी ने बांट दिए गए. जब स्टूडेंट्स ने प्रश्न पत्र देखा, तब स्टूडेंट्स का माथा ही ठनक गया…. स्टूडेंट अगल-बगल झांकते रह गए.

दरअसल, मामला है जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का. जो अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहती है. एक बार फिर चर्चा में आ चुकी रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने न केवल इस बार स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया बल्कि एडमिशन ले रहे स्टूडेंट्स को भी दोबारा सोचने में मजबूर कर दिया है.

चौथे सेमेस्टर की स्टूडेंट के साथ हुआ ‘खेला’
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के बीए एलएलबी के चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने दो अलग-अलग प्रश्न पत्र दे दिए. जिनमें बहुत से प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. जिससे न केवल पेपर बिगड़ा बल्कि फेल होने की भी नौबत आ गई है. एनएसयूआई के प्रभारी अचलनाथ ने बताया चौथे सेमेस्टर के इकोनॉमिक्स के पेपर थे. यूनिवर्सिटी की इतनी बड़ी लापरवाही की दो अलग-अलग प्रश्न पत्र बांट दिए.

एक क्लास में सही प्रश्न पत्र दूसरे में हो गया लोचा!
स्टूडेंट्स प्रीति यादव ने बताया क्वेश्चन पेपर में सेकंड यूनिट पूरी तरह आउट ऑफ सिलेबस थी. यूनिवर्सिटी ने बिना बताए दो अलग-अलग सेट बनाए थे. अलग-अलग क्लास में अलग-अलग सेट बांटे गए थे. जिसकी जानकारी भी नहीं थी. हमारी क्लास में गलत प्रश्न-पत्र बांट दिए गए, जबकि दूसरी क्लास में सही प्रश्न पत्र बांटे गए.

विश्वविद्यालय प्रबंधन को दे दिया अल्टीमेटम!
यूनिवर्सिटी की इस बड़ी गलती के बाद देखते ही देखते स्टूडेंट बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के पास पहुंचे और जमकर हंगामा भी किया साथ ही 7 दिन का अल्टीमेटम दे दिया. जबकि कुछ स्टूडेंट्स गले में पेपर टांग कर पहुंच गए. एनएसयूआई प्रभारी अचलनाथ का कहना है 7 दिन के भीतर स्टूडेंट्स के दोबारा एग्जाम कराए जाएं या फिर जनरल प्रमोशन दिया जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

टाइम टेबल जारी कर एग्जाम देना भूल जाता है विश्वविद्यालय
!
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, यूनिवर्सिटी के ऐसे कई कारनामे हैं. स्टूडेंट का कहना है इसके पहले भी यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल बकायदा घोषित किया था. इसके बाद जब स्टूडेंट एग्जाम देने पहुंचे. तब यूनिवर्सिटी को मालूम ही नहीं था कि आज स्टूडेंट का पेपर है. लिहाजा पूरे मामले में कुलसचिव आर के बघेल का कहना है कहीं ना कहीं गलती हुई है, जांच समिति बना दी गई है, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

homeajab-gajab

ऐसी कैसी यूनिवर्सिटी…टाइमटेबल निकालकर भूल गई एग्जाम लेना, ठनक गया दिमाग

Author: shweta singh Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/rani-durgavati-university-of-mp-distributed-two-different-question-paper-of-same-exam-sometimes-fails-to-take-exam-after-making-timetable-local18-ws-kl-9377754.html

Publish Date: 2025-07-08 18:22:34

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?