Last Updated:
Ajab Gajab University: MP वाकई अजब है गजब है, यहां कई ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, ऐसा ही कुछ हुआ इस बार रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में.
हाइलाइट्स
- रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने दो अलग प्रश्न पत्र बांटे.
- स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया.
- गलत प्रश्न पत्र से स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में.
दरअसल, मामला है जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का. जो अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहती है. एक बार फिर चर्चा में आ चुकी रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने न केवल इस बार स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया बल्कि एडमिशन ले रहे स्टूडेंट्स को भी दोबारा सोचने में मजबूर कर दिया है.
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के बीए एलएलबी के चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने दो अलग-अलग प्रश्न पत्र दे दिए. जिनमें बहुत से प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. जिससे न केवल पेपर बिगड़ा बल्कि फेल होने की भी नौबत आ गई है. एनएसयूआई के प्रभारी अचलनाथ ने बताया चौथे सेमेस्टर के इकोनॉमिक्स के पेपर थे. यूनिवर्सिटी की इतनी बड़ी लापरवाही की दो अलग-अलग प्रश्न पत्र बांट दिए.
एक क्लास में सही प्रश्न पत्र दूसरे में हो गया लोचा!
स्टूडेंट्स प्रीति यादव ने बताया क्वेश्चन पेपर में सेकंड यूनिट पूरी तरह आउट ऑफ सिलेबस थी. यूनिवर्सिटी ने बिना बताए दो अलग-अलग सेट बनाए थे. अलग-अलग क्लास में अलग-अलग सेट बांटे गए थे. जिसकी जानकारी भी नहीं थी. हमारी क्लास में गलत प्रश्न-पत्र बांट दिए गए, जबकि दूसरी क्लास में सही प्रश्न पत्र बांटे गए.
यूनिवर्सिटी की इस बड़ी गलती के बाद देखते ही देखते स्टूडेंट बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के पास पहुंचे और जमकर हंगामा भी किया साथ ही 7 दिन का अल्टीमेटम दे दिया. जबकि कुछ स्टूडेंट्स गले में पेपर टांग कर पहुंच गए. एनएसयूआई प्रभारी अचलनाथ का कहना है 7 दिन के भीतर स्टूडेंट्स के दोबारा एग्जाम कराए जाएं या फिर जनरल प्रमोशन दिया जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
टाइम टेबल जारी कर एग्जाम देना भूल जाता है विश्वविद्यालय!
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, यूनिवर्सिटी के ऐसे कई कारनामे हैं. स्टूडेंट का कहना है इसके पहले भी यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल बकायदा घोषित किया था. इसके बाद जब स्टूडेंट एग्जाम देने पहुंचे. तब यूनिवर्सिटी को मालूम ही नहीं था कि आज स्टूडेंट का पेपर है. लिहाजा पूरे मामले में कुलसचिव आर के बघेल का कहना है कहीं ना कहीं गलती हुई है, जांच समिति बना दी गई है, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Author: shweta singh Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/rani-durgavati-university-of-mp-distributed-two-different-question-paper-of-same-exam-sometimes-fails-to-take-exam-after-making-timetable-local18-ws-kl-9377754.html
Publish Date: 2025-07-08 18:22:34