Last Updated:
प्रग्नेंसी का पता औरतों को आमतौर पर तभी लगता है जब उनके पीरियड्स रुक जाते हैं. उसके बाद वो टेस्ट करवाती हैं जिससे पुष्टि हो जाती है. मगर एक लड़की के साथ तो कुछ अजीब ही हुआ. उसे पता ही नहीं था कि वो प्रेग्नेंट ह…और पढ़ें

लड़की को पता ही नहीं था कि वो प्रेग्नेंट है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
अपने एक वायरल सोशल मीडिया वीडियो में शार्लेट कहती हैं- “मैं तब भी साइज 8 के कपड़े खरीद रही थी. हां, थोड़ी पेट पर चर्बी ज़रूर आ गई थी, लेकिन मैं ढाई साल के रिलेशनशिप में हूं, और मुझे लगा ये बस ‘खुशहाल रिलेशनशिप की वजह से बढ़ा वज़न’ है. साथ ही, उस समय मैं ज़िंदगी में बहुत तनाव से भी गुजर रही थी.” 6 जून को शार्लेट ने एक डॉक्टर से मुलाकात की क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी हो रही है. डॉक्टर ने रूटीन में एक प्रेग्नेंसी टेस्ट करने को कहा. कुछ ही मिनटों बाद उन्हें बताया गया कि वे गर्भवती हैं लेकिन डॉक्टर ने कहा कि यह गर्भावस्था की शुरुआत लग रही है. डॉक्टर से लौटने के तुरंत बाद, उनके बॉयफ्रेंड के परिवार ने उसी दिन एक अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट की व्यवस्था की. जब रिपोर्ट आई, तो सब हैरान रह गए. अल्ट्रासाउंड के मुताबिक, शार्लेट 38 सप्ताह और 4 दिन की गर्भवती थीं!
शार्लेट कहती हैं- “मैं जैसे होश खो बैठी. बस अपना सामान उठाया, अपने पार्टनर को फोन किया और कहा, ‘हमें अभी जाना होगा.’” जब अस्पताल को यह पता चला कि शिशु के चारों ओर तरल नहीं है, तो उन्होंने तुरंत प्रसव कराने का निर्णय लिया लेकिन उनके पास शार्लेट का नंबर नहीं था, इसलिए उन्होंने उनके पार्टनर के कज़िन के ज़रिए संपर्क किया. उसी शाम शार्लेट और उनके पार्टनर अस्पताल लौटे. अब उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि कुछ ही घंटों पहले जिस गर्भावस्था का उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था, अब वे मां बनने जा रही हैं.
लोगों ने कहानी को माना झूठा
उन्होंने कहा, “मैं घबराहट में उल्टी कर रही थी. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि ये सब सच में हो रहा है.” जल्द ही उनका वॉटर ब्रेक हुआ और वे लेबर में चली गईं. लगभग दो घंटे के प्रसव के बाद उन्होंने सिर्फ सात मिनट पुश करके एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. शार्लेट का मानना है कि उनका प्लेसेंटा गर्भाशय की आगे की दीवार से चिपकी थी, जिससे कोई हलचल महसूस नहीं हुई. वे नियमित बर्थ कंट्रोल ले रही थीं और इस दौरान उन्हें मासिक धर्म जैसा रक्तस्राव भी होता रहा, जिससे उन्हें कभी संदेह नहीं हुआ. शार्लेट के अनुसार, जब उन्होंने यह कहानी सोशल मीडिया पर साझा की, तो कई लोगों ने इसे झूठ माना लेकिन उन्होंने क्वींसलैंड हेल्थ के अस्पताल दस्तावेज़ और अल्ट्रासाउंड व डिलीवरी रिपोर्ट्स दिखाकर साबित किया कि यह एक ‘कंसील्ड प्रेग्नेंसी’ थी.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-15 16:59:05