Last Updated:
वायरल वीडियो में एक हादसा होते हुए दिख रहा है, लेकिन उसमें मजदूर की जान मुश्किल में जरूर फंस गई थी. लेकिन सुरक्षा उपकरणों की वजह से उसे आसानी से बचाया जा सका. लोगों ने इस मज़दूर को बहुत किस्मत वाला बताया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मज़दूर की किस्मत बहुत ही अच्छी थी. (तस्वीर: X video grab)
जरा सी चूक और मौत
लेकिन कई लोग रोज़ी रोटी के लिए ऐसा कर जाते हैं. फिर भी यह सच है कि ऐसा हर कोई नहीं करता है. पर क्या ऐसे लोगों की जान वास्तव में बहुत ज्यादा जोखिम में होती है. जी हां जोखिम तो है ही, गड़बड़ी कहीं भी हो सकती है. लेकिन ऐसे कामों जरा सी चूक मौत की वजह बन सकती है. ऐसे में सुरक्षा प्रबंध भी बहुत सावधानी से करने की जरूरत होती है. यह वीडीयो उन्हीं का महत्व बताता दिख रहा है.
मरत मरते बचा शख्स
वीडियो में हम देखते हैं कि शख्स एक तख्ते पर खड़ा होकर इमारत की ऊंची मंजिल के बाहर काम कर रहा है. अचानक कुछ असंतुलन होता है और उसके बाद तख्ता नीचे गिर जाता है. तो शख्स केबल तारों और ब्रेसेस से बंधा हुआ था इसलिए वह तख्ते की तरह नीचे गिर जाता और उसकी मौत ही हो जाती.
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-12 13:26:42