Last Updated:
एक वायरल और फनी वीडियो में एक शख्स को बहुत सारी कोको कोला और अन्य कोल्ड ड्रिंक्स की बोलतें अस्पताल में चढ़ने वाली बोतलों की तरह चढ़ी हैं. इसे शेयर करने वाले ने लोगों से पूछा है कि इसे कौन सी बीमारी है. इस लोगों…और पढ़ें

लोगों ने इस बीमारी के रोचक नाम बताए. (तस्वीर: Instagram video grab)
कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें
वीडियो में हमें एक चीनी या चीनी मूल का एक शख्स बिस्तर पर लेटा दिख रहा है जिसके ऊपर बहुत सारी कोका कोला की बोतलें लटकी हैं. उनसे पाइप निकल कर शख्स को लगे दिख रहे है. पास में एक शख्स डॉक्टर के कोट पहना बैठा है जिससे लग रहा है कि वह डॉक्टर है. वहीं पास में एक ऑरेंज जूस (फैंटा) की बोलतें और हरी प्लास्टिक वाले जूस (स्प्राइट) की बोतलें भी लटकी हैं.
माजरा क्या है
वीडियो में इससे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि माजरा क्या है. इस वीडियो एक शख्स ने शेयर कर पूछा है कि ये इन्हें कौन सी बीमारी हुई है, सही जवाब देने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम मिलेगा. इसके साथ एक हंसी का इमोजीस लगा दिया गया है जिससे साफ लग रहा है कि वीडियो की तरह यह ईनाम का दावा भी मजाक है.
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-11 21:38:33