Last Updated:
एक वायरल वीडियो में राजस्थान की एक गरीब अनपढ़ महिला अंग्रेज से इंग्लिश में बात कर रही है. उसकी बातचीत से अंग्रेज बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाता है. वह बताती है कि वह कभी स्कूल नहीं गई, वह ना तो पढ़ना जानती है, ना…और पढ़ें

महिला ने आसानी से अंग्रेजी बोल कर अंग्रेज सहित हर किसी को चौंका दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
गरीब अनपढ़ है ये महिला
खास बात ये है कि ये महिला पढ़ी लिखी नहीं है, ना ही ये कभी स्कूल गई है. राजस्थान की रहने वाली यह महिला रेगिस्तान में प्लास्टिक के टेंट में रहती है. असल में ये महिला राजस्थान की मशहूर कालबेलिया जनजाति की है. वीडियो में उसकी अंग्रेजी सुन कर बिलकुल भी नहीं लगता है कि वह अनपढ़ है.
अंग्रेज से की बेधड़क बात
विडियो में महिला एक अंग्रेज आदमी से बात कर रही है. वह कहती है, “नमस्ते हाउ आर यू” इस पर अंग्रेज भी जवाब में कहता है, “नमस्ते, हाउ आर यू (आप कैसे हैं?)” महिला इसके जवाब में कहती है, “आई एम फाइन” अंग्रेज पूछता है, “व्हाट इस योअर नेम (आपका नाम क्या है?)” महिला जवाब देती है, “माय नेम इज़ सुनीता” इस पर अंग्रेज कहता है, “आई एम योहान”
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/viral-viral-video-rajasthani-illiterate-woman-shocks-with-her-fluent-spoken-english-9377118.html
Publish Date: 2025-07-08 16:07:37